Site icon Drashta News

महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप की 417 करोड़ रुपये काली कमाई ED ने किया जब्त

DrashtaNews

-महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का दुबई से होता है परिचालन

नई दिल्ली, एजेंसी। कालेधन की रोकथाम के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की लगातार छापेमारी जारी है। प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में 417 करोड़ रुपये के आपराधिक आय को जब्त किया है। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।

शुक्रवार को ईडी के मुताबिक, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव एप को प्रमोट करते हैं। इस कंपनी का परिचालन दुबई से किया जाता है। ED अधिकारियों के मुताबिक, ईडी ने हाल ही में कोलकाता, भोपाल और मुंबई आदि शहरों में महादेव एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ व्यापक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सबूत हासिल मिले। ईडी ने 417 करोड़ रुपये की अपराध आय को फ्रीज/जब्त कर लिया।अधिकारियों ने कहा कि ईडी की जांच से पता चला है कि महादेव ऑनलाइन बुक एप संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से चलाया जाता है। यह अपने सहयोगियों को 70-30 प्रतिशत लाभ अनुपात पर ‘पैनल/शाखाओं’ की फ्रेंचाइजी देकर संचालित होता है।

सट्टेबाजी की आय को विदेशी खातों में भेजने के लिए बड़े पैमाने पर हवाला ऑपरेशन किए जाते हैं। यही नहीं, नए यूजर्स और फ्रेंचाइजी (पैनल) चाहने वालों को आकर्षित करने के लिए सट्टेबाजी वेबसाइटों के विज्ञापन के लिए भारत में नकद में भी बड़ा खर्च किया जा रहा है।कंपनी के प्रमोटर छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं। महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग एप्लिकेशन अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की व्यवस्था करने वाला एक प्रमुख सिंडिकेट है।

अवैध सट्टेबाजी ऐप ?

महादेव ऐप पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस और फुटबॉल जैसे विभिन्न लाइव गेम में अवैध सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है …वहीं मनी लॉन्ड्रिंग का मामला छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और कुछ अन्य राज्य पुलिस इकाइयों की ओर उस ऐप के खिलाफ दर्ज की गई कई एफआईआर से उपजा है……छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव ऑनलाइन बुक के मुख्य प्रमोटर माने जाते हैं और दुबई से इसका संचालन कर रहे हैं….माना जाता है कि इसका नेटवर्क भारत के अलावा नेपाल, बांग्लादेश समेत अन्य कई देशों में फैला हुआ है…

Exit mobile version