Site icon Drashta News

डॉ. दीपेश कुमार को बनाया गया आरोग्य भारती’ मयूर विहार का जिला अध्यक्ष

D_Deepesh
DrashtaNews

पूर्वी दिल्ली। दिली में 4 मई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सान्निध्य में आयोजित एक भव्य समारोह में डॉ. दीपेश कुमार को ‘आरोग्य भारती’ मयूर विहार का ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर RSS के विभाग प्रचारक, आरोग्य भारती के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित डॉक्टरगण उपस्थित रहे।

बीजेपी के पूर्व दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता रहे दीपेश कुमार कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं। आयुर्वेदिक चिकित्सा क्षेत्र में काफी दिनों से काम कर रहे है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. दीपेश कुमार के सामाजिक सरोकार, चिकित्सा सेवा में समर्पण, और RSS की विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। डॉ. कुमार ने अपने संबोधन में आरोग्य भारती की स्वास्थ्य सेवा योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता जताई और समाज के अंतिम व्यक्ति तक नि:शुल्क व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा पहुँचाने का संकल्प लिया।
यह नियुक्ति संगठनात्मक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ज़िले में स्वास्थ्य एवं सेवा कार्यों को नई दिशा और गति प्रदान करेगा।

Exit mobile version