Site icon Drashta News

दिल्ली में रोजी रोटी के लिए घर में काम करने वाली महिला की दंपति ने बेरहमी से पिटाई की

DrashtaNews

नई दिल्ली। रोजी रोटी के लिए दूसरे राज्यों से आकर दिल्ली में घरेलू काम करने वाली महिलाओं की दुर्दशा समाज से छुपी नहीं है। पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली 48 साल की एक महिला की उस घर के मालिकों ने जमकर पिटाई कर दी। साथ ही उसके बाल भी काट दिए। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि घटना रविवार को घटी है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता रजनी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की रहने वाली है और दिल्ली में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है और सिलीगुड़ी में उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है। आरोपी दंपति द्वारा महिला को प्रतिमाह ₹ 7,000 का भुगतान किया जा रहा था।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा, “17 मई को सफदरजंग अस्पताल से एक महिला के एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) के बारे में जानकारी मिली थी। एमएलसी के अनुसार, पीड़िता की उस वक्त बुरी तरह जख्मी थी। घर के मालिक की पिटाई के कारण शरीर पर कई जगह चोटें आयी थी। पुलिस अस्पताल पहुंची और रजनी का बयान दर्ज किया, जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसे काम देने वाले अभिनीत और उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की और उसके बाल भी काट दिए। डीसीपी ने कहा कि चोट पहुंचाने, गलत तरीके से कैद करने और मारपीट करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, आरोपी जोड़े को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं प्लेसमेंट एजेंसी ने बताया कि रविवार देर शाम उन्हें घर मालिक का फोन आया कि रजनी बीमार हो गई है और उसे घर ले जाना चाहिए। उन्होंने (दंपति) उसे (रजनी) मेरे कार्यालय में छोड़ दिया और चले गए। बाद में मैंने उसे अपने पेशाब में पड़ा हुआ पाया और देखा कि वह हिल भी नहीं सकती थी। वह अस्वस्थ नहीं थी, बल्कि उन्होंने उसे पीटा था। प्लेसमेंट एजेंसी के मालिक ने कहा, “मैं उसे अस्पताल ले गया जहां उसने मुझसे कहा कि दंपति उसके साथ नियमित रूप से मारपीट करते थे। रविवार को दंपति ने उसे अपने कमरे से बाहर खींचा और उसके बाल काट दिए। साथ ही जमकर पिटाई की, जिसकी वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गई। “

Exit mobile version