Drashta News

CM योगी और किसान नेता देवेंद्र तिवारी को पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी

DrashtaNews

-पुलिस की निष्क्रियता से गौ तस्करों का मन बढ़ता चला गया

लखनऊ। गौ तस्करी रोकने और बूचड़खानों पर लगाम कसने वाले किसान नेता देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले सलमान सिद्दीकी ने पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जान से मारने की धमकी दी है। भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जनहित याचिका कार्यकर्ता देवेंद्र तिवारी के साथ CM योगी आदित्यनाथ का नाम जुड़ने से उत्तर प्रदेश पुलिस हरकत में आ गयी है।

किसानों की मांग और गौ संरक्षण को लेकर देवेंद्र तिवारी काफी दिनों से प्रदेश में सक्रिय हैं। इस बीच गौशालाओं के निरिक्षण के दौरान भी देवेंद्र तिवारी हमले होते रहे हैं। पुलिस को देवेंद्र तिवारी ने कई बार शिकायतें भी की है। लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से गौ तस्करों का मन बढ़ता चला गया। देवेंद्र तिवारी और CM योगी आदित्यनाथ को जान से मरने की इससे पहले भी पत्र के माध्यम से धमकी मिल चुकी है।

किसान नेता देवेंद्र तिवारी ने बताया कि गुरुवार कि रात लगभग 8 बजे हमारे सुरक्षाकर्मियों को काले रंग का संदिग्ध बैग मिला। सुरक्षाकर्मियों ने इसे आलमबाग थाने में पुलिस के सामने खोला गया। बैग से एक पत्र निकला जिसमें मुझे और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी लिखी थी। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली।

‘द्रष्टा’ से बातचीत में देवेंद्र तिवारी ने बताया कि 14 जून 2022 को आलमबाग में मुझ पर भारतीय किसान मंच कार्यालय के बाहर हमला हुआ। इस पत्र और मुझ पर हमले से पहले नवंबर 2021 में भी बरेली के अज़मल नाम के व्यक्ति द्वारा भी पत्र के जरिये मुझे और माननीय योगी जी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। तब भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। गौशालाओं के निरिक्षण के लिए 2 सालों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाता रहता हूँ। निरिक्षण के दौरान गौशालाओं में बहुत खामिया देखने को मिली। कई बूचड़खानों की भी जांच कर जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों और मीडिया को अवगत करा देता था। इस बीच गौ तस्करी से जुड़े लोग हमले भी करते थे। देवेंद्र तिवारी ने बताया कि ”सलमान सिद्दीकी नाम के व्यक्ति ने पत्र में मुझे और योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी है ”।

नवम्बर 2021 का पत्र

देवेंद्र तिवारी को भेजे गए पत्र में लिखा है कि “देवेंद्र तिवारी आपको कई बार कह चुके हैं, फिर भी आप नहीं समझते हैं। आपकी जनहित याचिका के परिणामस्वरूप राज्य में कई बूचड़खाने बंद हो गए हैं, अन्य मुस्लिम भाइयों की रोजी-रोटी लूट ली गई है। अब आप देखिए आपका क्या होगा। आप चतुराई से देवबंद से बच गए, लेकिन अब आप और योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा। अगले 15 दिनों के भीतर आपको परिणाम दिखाई देगा। दूसरों की गर्दन काट दी गई है, लेकिन आप दोनों (देवेंद्र तिवारी) और योगी आदित्यनाथ) को बम से उड़ा दिया जाएगा। ”
धमकी भरे पत्र में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के नामों का भी उल्लेख किया गया है। पत्र में आगे कहा गया है, “आपने हमारे गुरु असदुद्दीन ओवैसी और मौलाना मदनी को रुलाया है। हम उनके द्वारा बहाए गए आंसुओं की एक-एक बूंद का बदला लेंगे। “उत्तर प्रदेश पुलिस ने धमकी भरे पत्र पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version