Site icon Drashta News

इंटरपोल के आपरेशन ‘हैच-सिक्स’ में CBI ने 8 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

DrashtaNews

नई दिल्ली। CBI ने इंटरपोल के आपरेशन ‘हैच-सिक्स’ के तहत 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मई से अगस्त के बीच अपनी लक्षित कार्रवाई के दौरान विभिन्न गिरोहों पर 40 देशों ने भाग लेकर वैश्विक अभियान के जरिये कार्रवाई की है। इंटरपोल ने फिशिंग, आनलाइन सेक्सटार्शन, रोमांस स्कैम, निवेश धोखाधड़ी और अवैध जुए के नेटवर्क से जुड़े मनी लान्डि्रंग जैसे सात जटिल श्रेणियों के साइबर अपराधों को लक्षित किया।

भारत की प्रमुख जांच एजेंसी CBI और इंटरपोल ने बंगाल से पंजाब तक विभिन्न राज्यों में उच्च प्रभाव वाली छापेमारी की, जिससे ऐसे डिजिटल अपराध के अड्डों का पता चला है जो नाबालिगों और विदेशी नागरिकों को निशाना बना रहे थे।

इंटरपोल के साथ CBI का ‘ऑपरेशन हैच-सिक्स’
CBI प्रवक्ता ने बताया, ”आपरेशन ‘हैच-छह’ के दौरान CBI के अंतरराष्ट्रीय संचालन प्रभाग ने FBI, अमेरिकी न्याय विभाग और जर्मन अधिकारियों के साथ निकट समन्वय किया, 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया और 45 संदिग्धों की पहचान की जो अंतरराष्ट्रीय साइबर-सक्षम वित्तीय अपराधों में लिप्त थे और लड़कियों को आनलाइन यौन अपराधों का शिकार बना रहे थे। अपराधियों से 66,340 अमेरिकी डालर की नकद राशि बरामद की गई और अपराध में शामिल 30 बैंक खातों को बाद में ब्लाक कर दिया गया।

केंद्रीय एजेंसी ने दो प्रमुख अवैध काल सेंटरों को ध्वस्त किया (एक नई दिल्ली और अमृतसर में और दूसरा सिलीगुड़ी, दार्जि¨लग में) जो अमेरिकी और जर्मन नागरिकों से तकनीकी सहायता एजेंटों के रूप में धोखाधड़ी कर रहे थे। एजेंसी ने अब तक आपरेशन ‘हैच’ के सभी छह संस्करणों में भाग लिया है। CBI ने FBI द्वारा साझा की गई परिचालन खुफिया के आधार पर इस आपरेशन के दौरान दो आरोपितों को गिरफ्तार किया, जो ”अमेरिका में नाबालिग लड़कियों को इंटरनेट मीडिया के जरिये मजबूर करने” का काम कर रहे थे और उन्हें यौन स्पष्ट सामग्री साझा करने के लिए दबाव डाल रहे थे।

342 मिलियन अमेरिकी डालर की वसूली हुई
ब्यूरो ने ऐसे ¨सडिकेटों को उजागर करने और समाप्त करने के लिए इंटरपोल और सहयोगी एजेंसियों के साथ निरंतर सहयोग का वादा किया है। फोरेंसिक टीमें डिजिटल सुबूतों का विश्लेषण कर रही हैं और अंतरराष्ट्रीय अधिकारी भारतीय सीमाओं के बाहर सुरागों को तलाश रहे हैं। वैश्विक स्तर पर इंटरपोल ने 40 देशों और क्षेत्रों में इस अभियान का समन्वय किया।

इसके परिणामस्वरूप सरकारी समर्थित मुद्राओं में 342 मिलियन अमेरिकी डालर की वसूली हुई जिसमें 97 मिलियन अमेरिकी डालर की भौतिक और आभासी संपत्तियां शामिल हैं। 68,000 संबंधित बैंक खातों को ब्लाक किया गया और 400 क्रिप्टोकरेंसी वालेट को फ्रीज किया गया। इंटरपोल के अनुसार 16 मिलियन डालर की संदिग्ध अवैध लाभ क्रिप्टोक्यूरेंसी वालेट से बरामद की गई।

Exit mobile version