Site icon Drashta News

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी

DrashtaNews

नई दिल्ली। बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले ही अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। गुरुवार 17 अगस्त को बीजेपी ने खासतौर से उन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा इस लिस्ट में की है, जिन्हें पार्टी अपने लिए कमजोर मान कर चल रही है। पार्टी ने यह नया प्रयोग इसलिए किया है, ताकि कमजोर सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों को संपर्क और प्रचार करने का ज्यादा मौका मिल सके।
जबकि, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने अपने 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी मध्य प्रदेश में 125 विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ में 27 विधानसभा सीटों को अपने लिए कमजोर मान कर चल रही है, जिस पर बुधवार की बैठक में चर्चा हुई थी।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 21 उम्मीदवारों के नाम हैं। बीजेपी ने 21 में से 5 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। 21 में से 10 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से हैं, जबकि चार साहू जाति से।

बीजेपी ने बुधवार 16 अगस्त को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर मुहर लगाई थी। माना जा रहा है कि बीजेपी ने चुनाव में जातीय गणित को साधने और ठोस रणनीति के साथ उतरने की कोशिश की है। इसी के साथ बीजेपी ने एक बड़ा दांव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भतीजे और दुर्ग सांसद विजय वघेल को पाटन से उम्मीदवार बनाकर खेला है। पाटन CM की भी सीट है, इस प्रकार BJP ने यहां लड़ाई बघेल बनाम बघेल कर दी है।

बीजेपी की लिस्ट में 10 ST चेहरे

छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूचि में जिन 10 अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के नाम जोड़े हैं, उनमें प्रतापपुर से शकुंतला सिंह पोर्थे, रामानुजगंज से रामविचार नेताम, लुन्द्र से प्रबोज भींज, धर्मजागढ़ से हरिश्चन्द्र राठिया, मरवाही से प्रणव कुमार मरपच्ची, सिहावा से श्रवण मरकाम, दौंडी लोहारा से देवलाल हलवा ठाकुर, मोहला-मानपुर से संजीव साहा, कांकेर से आशाराम नेताम और बस्तर से मनीराम कश्यप शामिल हैं।

साहू जाति से चार उम्मीदवार

बीजेपी ने खरसिया विधानसभा सीट से महेश साहू, अभानपुर से इन्द्रकुमार साहू, राजिम से रोहित साहू और खुज्जी से गीता घासी साहू को उम्मीदवार बनाया है।

बीजेपी के पांच महिला उम्मीदवार

बीजेपी ने भटगांव से लक्ष्मी रजवाड़े, प्रतापपुर से शकुंतला सिंह पोर्थे, सरायपाली से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर और खुज्जी से गीता घासी साहू को उम्मीदवार बनाया है। इनमें से शकुंतला सिंह पोर्थे अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग और सरला कोसरिया अनुसूचित जाति (SC) वर्ग से आती हैं।

बता दें कि अगले वर्ष लोकसभा चुनाव से पहले इस साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। कांग्रेस के सामने सत्ता बरकरार रखने की चुनौती है तो बीजेपी वापसी करने के लिए रणनीति में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। जुलाई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक समीक्षा बैठक में राज्य के लिए बीजेपी का आंतरिक सर्वे भी जारी किया था। वहीं, चुनाव तारीख के ऐलान से पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर बीजेपी ने रणनीतिक स्तर पर कांग्रेस से एक कदम आगे होने का संकेत देने की कोशिश की है।

बीजेपी उम्मीदवारों की सूचि

क्रमांक विधानसभा सीट उम्मीदवार
1-प्रेमनगर भूलन सिंह मरावी
2-भटगांव लक्ष्मी राजवाड़े (महिला)
3-प्रतापपुर (अजजा) शकुंतला सिंह पोर्थे (महिला)
4-रामानुजगंज (अजजा) रामविचार नेताम
5-लुन्द्र (अजजा) प्रबोज भींज
6-खरसिया महेश साहू
7-धर्मजागढ़ (अजजा) हरिश्चन्द्र राठिया
8-कोरबा लखनलाल देवांगन
9-मरवाही (अजजा) प्रणव कुमार मरपच्ची
10-सरायपाली (अजा) सरला कोसरिया (महिला)
11-खल्लारी अलका चंद्राकर (महिला)
12-अभानपुर इन्द्रकुमार साहू
13-राजिम रोहित साहू
14-सिहावा (अजजा) श्रवण मरकाम
15-दौंडी लोहारा (अजजा) देवलाल हलवा ठाकुर
16-पाटन विजय बघेल (दुर्ग सांसद)
17-खैरागढ़ विक्रांत सिंह
18-खुज्जी गीता घासी साहू (महिला)
19-मोहला-मानपुर (अजजा) संजीव साहा
20-कांकेर (अजजा) आशाराम नेताम
21 -बस्तर (अजजा) मनीराम कश्यप

छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। बता दें यह इस बार है जब बीजेपी ने लिस्ट जारी करने में प्रयोग किया है। पार्टी जिन सीटों पर कमजोर है, वहां पहले उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। बीजेपी अब तक चुनाव घोषित होने के बाद ही लिस्ट जारी करती रही है। राज्य में साल के अंत में चुनाव हो सकते हैं, हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया है।

दरअसल, बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जीत की संभावना के आधार पर सीटों को ए, बी, सी और डी- चार कैटेगरी में बांट रखा है। पार्टी ने ए और बी कैटेगरी में उन सीटों को शामिल किया है, जहां पार्टी के चुनाव जीतने की संभावना ज्यादा है या पार्टी फाइट में है। वहीं, सी और डी कैटेगरी में विधानसभा की उन सीटों को शामिल किया गया है, जहां बीजेपी बहुत ही कम अंतर के साथ चुनाव जीती है या जहां कभी भी चुनाव जीत नहीं पाई है।
दोनों राज्यों में पार्टी सी और डी कैटेगरी में शामिल सीटों को अपने लिए कमजोर मान कर चल रही है और इन्हीं कमजोर सीटों पर चुनाव जीतने की रणनीति तैयार करने के लिए बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति की यह अहम बैठक बुलाई गई थी। जिसमें इन नामों को तय करने के बाद लिस्ट जारी करने पर फैसला हुआ, ताकि इन सीटों पर उम्मीदवारों को संपर्क और प्रचार करने का ज्यादा मौका मिल सके।

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में 16 अगस्त (बुधवार) को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें कमजोर सीटों पर विस्तार से चर्चा करने के बाद इन नामों को फाइनल किया गया है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में पार्टी दोनों राज्यों के लिए उम्मीदवारों की और सूची भी जारी कर सकती है।

Exit mobile version