Site icon Drashta News

हवा में फैला प्रदुषण, कोच्चि शहर में लॉकडाउन जैसे हालात , मास्क पहनना हुआ जरूरी

DrashtaNews

कोच्चि।  हवा में प्रदुषण फ़ैलाने की वजह से केरल के कोच्चि शहर में लॉकडाउन जैसे हालात हो गए हैं।  स्थनीय निवासियों को एक बार फिर मास्क पहनना पड़ रहा है। यह कोई कोरोना वायरस की वजह से नहीं, बल्कि यहां डंपिंग यार्ड के कचरे में आग लग गई थी। जिसके धुएं से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुरम के डंपिंग यार्ड में पिछले हफ्ते 2 मार्च को आग लग गई थी। जिसका धुंआ पूरे कोच्चि शहर में फैल गया और इससे 8 दिन बाद भी लोगों का दम घुट रहा है।

110 एकड़ क्षेत्र में फैले हुए ब्रह्मपुरम डंपिंग यार्ड में आग लगने के कारण उठ रहे धुएं से यहां के लोगों की जिंदगी नरक बन गई है। जहरीले धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ़ के साथ आंखों-गले में जलन महसूस हो रही है।  ब्रह्मपुरम और इसके आस-पास के इलाकों में हवा जहरीली होने से केरल सरकार ने वहां के निवासियों से अनुरोध किया है कि वे घर के अंदर रहें और खिड़की-दरवाजे खुले न छोड़ें। जानकारों का मानना है कि ये ज़हरीली धुआं, कैंसर जैसी कई घातक बीमारियों का कारण बन सकता है।

दमकल की 200 गाड़ियां आग बुझाने के मिशन में लगी हैं। करीब 50 हज़ार टन कचरे में आग लगी है। दमकल विभाग के सूत्रों के मुताबिक, 70 फ़ीसदी क्षेत्र सुलगते प्लास्टिक कचरे को बुझा दिया गया। बाकी 30 फ़ीसदी इलाके में धुएं को कंट्रोल करने का काम चल रहा है।

ब्रह्मपुरम में प्लांट के करीब रहने वाले निवासी ने कहा कि पड़ोस में कोरोना वापसी जैसा मूड है। उन्होंने बताया कि उन्हें सलाह दी गई है कि दरवाजे और खिड़कियां को बंद रखे और घर के अंदर रहें। उन्होंने बताया कि यहां प्लांट के पास रहने वाले लोगों में गुस्सा है। हालांकि इससे छोटे बच्चों और बुजुर्गों को समस्या का सामना ज्यादा करना पड़ रहा है। साथ ही मिवार के घर के पास एक मेडिकल कैंप लगा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी में मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।

आग बुझाने के काम में मदद के लिए भारतीय वायुसेना ने एक एमआई 17 हेलीकॉप्टर को भी लगाया गया है। कोच्चि और पड़ोस के एर्नाकुलम ज़िले में सभी स्कूल-कॉलेज एहतियात के तौर पर बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। DMO कार्यालय में 24 घंटे के नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। केरल सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लोगों को घर के बाहर जॉगिंग और व्यायाम से परहेज करने की सलाह दी गई हैं। साथ ही बाहर जाने पर N95 मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

Exit mobile version