Site icon Drashta News

उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर हादसे की जांच करेंगे AAIB और DGCA के अधिकारी

DrashtaNews

नई दिल्ली।  हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 7 यात्रियों की मौत पर CM पुष्कर धामी ने जांच के आदेश दिए थे। अब विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) और नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के दल उत्तराखंड के केदारनाथ के निकट हुए हेलीकॉप्टर हादसे की जांच करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। हादसे का शिकार हुए हेलीकॉप्टर का संचालन करने वाली कंपनी ‘आर्यन एविएशन’ नियामक की जांच के दायरे में आई थी और कुछ नियमों के उल्लंघन को लेकर डीजीसीए ने हाल में उस पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। 

 मंगलवार को दोपहर को लगभग 11 बजकर 34 मिनट पर आर्यन एविएशन द्वारा संचालित हेलीकॉप्टर बेल 407 (वीटी-आरपीएन) ने छह यात्रियों को लेकर केदारनाथ से वापस गुप्तकाशी (मस्ता) के लिए उड़ान भरी। लेकिन रुद्रप्रयाग के गरूड़चट्टी देवदर्शनी में 11.36 बजे पर हेलीकॉप्टर क्रैश होकर जमीन पर जा गिरा और धू-धू कर जल गया। हादसे में पायलट सहित सवार सभी छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में हेलीकॉप्टर के पायलट अनिल कुमार सहित उर्वी बरार (25), कुर्ती बरार (30),  पूर्वा रामानुज  (26), प्रेम कुमार वी (63), सुजाता (56) कला (60) की मौत हो गई।  मौके पर मौजूद जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने से कई हिस्सों में टूट गया है और बीच का हिस्सा जलकर राख हो गया है।

DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि AAIB और DGCA के दल दुर्घटनास्थल के लिए पहले ही रवाना हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (ICAO) के वर्गीकरण के अनुसार, यह एक हादसा है और इस मामले की जांच AAIB करेगा। DGCA भी इस मामले की जांच करेगा। 

 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए।’

Exit mobile version