Drashta News

यात्री ट्रेन बिलासपुर में मालगाड़ी से टकराई , अब तक 6 यात्रियों की मौत

DrashtaNews

नई दिल्ली। बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर 2025 को एक भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई जिसमें कोरबा–बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन (MEMU-68733) और मालगाड़ी आमने-सामने टकरा गई। हादसा करीब 4 बजे गतोरा और बिलासपुर के बीच, जयरामनगर स्टेशन के पास हुआ, जिससे रेल सेक्टर में बड़ी अफरातफरी मच गई। भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है। मौके पर रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी पहुंच चुके हैं। रेस्क्यू किया जा रहा है। हालांकि, ये हादसा कैसे हुआ अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पैसेंजर ट्रेन (गैवरा रोड से बिलासपुर जाने वाली MEMU) और मालगाड़ी की टक्कर से ट्रेन की कई बोगियाँ पटरी से उतर गईं और प्रथम डिब्बा मालगाड़ी पर चढ़ गया, जिससे कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए।​ शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, इस हादसे में कम-से-कम 6 लोगों की मौत की सूचना है और कई घायल हुए हैं। रेल प्रशासन ने अभी तक आधिकारिक मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है; राहत एवं बचाव कार्य जारी है।​

राहत एवं बचाव कार्य
रेलवे प्रशासन एवं स्थानीय अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। सभी आवश्यक संसाधन तैनात किए गए ताकि घायल यात्रियों को त्वरित चिकित्सा सहायता दी जा सके। कई घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया।​​

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर तरुण प्रकाश तथा बिलासपुर डिविजनल रेलवे मैनेजर राजमल खोईवाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्यों की निगरानी की।​ NDRF (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) टीम और रेल मेडिकल यूनिट भी आपातकालीन राहत में जुटी है।​

रेलवे यातायात पर असर
इस दुर्घटना के चलते बिलासपुर-हावड़ा रेल मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है; कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है।​ मौके से वीडियो और तस्वीरें आई हैं जिनमें बोगियों का मलबा, घायल यात्री और राहतकर्मी दिखाई दे रहे हैं। यात्रियों में काफी घबराहट औरअफरातफरी का माहौल देखा गया।​

आधिकारिक जानकारी व अपडेट
घटना की जांच के लिए रेलवे अधिकारी और स्थानीय प्रशासन की टीमें काम कर रही हैं। मृतकों व घायलों की अंतिम संख्या, कारण और जिम्मेदारियों पर विस्तार से रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा है।​ इस बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है, राहत व बचाव कार्य लगातार चल रहे हैं, और घायलों को सहायता दी जा रही  है।

घायलों के इलाज के लिए प्रमुख अस्पतालों की सूची (बिलासपुर और आसपास)-

केंद्रीय अस्पताल, बिलासपुर (Central Hospital Bilaspur) — यह रेलवे का मुख्य अस्पताल है और घायलों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराता है।​

-महादेव अस्पताल, बिलासपुर

-मार्क अस्पताल, बिलासपुर

-श्रीराम केयर अस्पताल, बिलासपुर

-स्टार चिल्ड्रन अस्पताल, बिलासपुर

ये अस्पताल तत्काल चोट लगने वाले मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं और घायलों के मूवमेंट व बेहतरी पर नजर रखी जा रही है।​ रेलवे प्रशासन और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग लगातार घायलों की देखभाल कर रहे हैं और अपडेट मिलते रहते हैं। Injured लोगों की संख्या व उनकी स्थिति में कोई बदलाव होने पर ताजातरीन समाचार उपलब्ध कराए जाएंगेगे।

अवश्य पढ़ें : रेलवे की गलती भुगत रहें हैं छात्र,पुलिस की बर्बरता से भविष्य दशहत में

Exit mobile version